सिविल अस्पताल की पिछली दीवार पर रोट्रेक्ट क्लब लगाएगा पौधे--साहिल अरोड़ा

वार्ड 41 स्थित सिविल अस्पताल की पिछली दीवार पर रोट्रेक्ट क्लब लगाएगा पौधे(moga) नगर निगम द्वारा शहर के न्यू टाउन एरिया को सुंदर बनाने के लिए रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मोगा को जिम्मेदारी सौपी गयी है। इसी कड़ी के तहत रविवार को क्लब के सरप्रस्त साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में वार्ड 41 में पड़ते सरकारी अस्पताल के पीछे वाली जोकि 1न्यू टाउन में खुलती है। दीवार को रंग रोगन करवाकर पुराने टायरों में पौधे लगाने की शुरुआत की। क्लब के सरप्रस्त साहिल अरोड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा अपने खर्च पर दीवार की सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। दीवार पर पुराने टायरों को रंग रोगन करवाकर लगवाया गया है।जिसमे अलग अलग किस्मो के पौधे लगाए जाएंगे। उंन्होने कहा कि निगम द्वारा क्लब को जो न्यू टाउन मोहल्ले को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। उस जिम्मेदारी को निभाते हुए न्यू टाउन में सभी घरों के बाहर पौधारोपण करवाया जाएगा।साहिल अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छमय बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।इसीलिए पौधे लगाने के साथ उनको पालने का कार्य भी क्लब सदस्यो द्वारा किया जाएगा।उंन्होने लोगो को अपील करते कहा कि कोविड 19 के चलते सरकार द्वारा शुरू की मिशन फतेह मुहिम के साथ जुड़कर लोगो को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।क्योकि जागरूकता से ही हम सब मिलकर इस बीमारी को हरा सकते है। इस अवसर पर एडवोकेट अमित मित्तल,आभिषेक गोयल,साहिल बजाज,शिव,दीपक अरोड़ा कपिल कपूर,सौरभ कौड़ा ,रमन शर्मा सुदर्शन नर्सरी वाले व क्लब सदस्य उपस्थित थे।